Saturday, September 23, 2017

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही करवाएगा REET

अजमेर
राजस्थान सरकार ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर अर्थात रीट के आयोजन का जिम्मा एक बार फिर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंप दिया है। बोर्ड अब इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड रीट 2017 का आयोजन अगले वर्ष जनवरी के अंत या फरवरी के प्रारंभ में करा सकता है।

रीट 2017 को लेकर एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक बुधवार के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में जयपुर में सचिवालय में स्थित उनके कार्यालय में ही आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने रीट को हरी झंडी दे दी है। अब बोर्ड इस बात का पता लगा रहा है कि जनवरी और फरवरी में कौन सी तिथि रीट के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

इन दोनों ही महीनों में राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड या यूपीएससी आदि भर्ती एजेंसियों की कोई बड़ी परीक्षा तो नहीं होने जा रही है। इन तिथियों को छोड़ कर बोर्ड किसी तिथि का निर्धारण रीट के लिए करेगा।

केवल पात्रता परीक्षा होगी

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. चौधरी के अनुसार इस बार रीट में कुछ संशोधन किया गया है। यह परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा होगी। राज्य सरकार जब भर्ती निकालेगी, उसमें रीट के माध्यम से पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट बनाई जाएगी।

9 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

बोर्ड के मुताबिक दो स्तरों के लिए होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रविष्ट हो सकते हैं। वर्ष 2016 में 7 फरवरी को हुई परीक्षा में भी अभ्यर्थियों की संख्या करीब पौने नौ लाख थी |

Sunday, September 10, 2017

RKCL, RS-CIT

प्रवेश पायें और अपने कंप्यूटर के ज्ञान को नयी दिशा दें

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स

RSCIT, RKCL

Computer Course



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही करवाएगा REET

अजमेर राजस्थान सरकार ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर अर्थात रीट के आयोजन का जिम्मा एक बार फिर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क...